चरम की और बढ़ रहा कांवड़ मेला
हरिद्वार। कांवड़ मेला धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है।लाखों शिवभक्त रोजाना कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं।हरकी पैड़ी पर कावंड़ियों का सैलाब उमड़ा हुआ है और गंगा में डुबकी लगाने के बाद कांवड़ उठाकर अपने गंतव्यों पर रवाना हो रहे हैं।अगले दो दिनों में डाक कांवड़ियों की भारी भीड़ हरिद्वार पहुंचेगी। ऐसे में भीड़ को संभालने के लिए पुलिस हर तरीका अपना रही है।हाईवे से जाने की जिद कर रहे कांवड़ियों को समझा बुझाकर कांवड़ पटरी मार्ग पर भेजा जा रहा है।साथ ही उन्हें कांवड़ पटरी मार्ग पर की गयी सुविधाओं मेडिकल कैंप, अल्प विश्राम की व्यवस्था, भंडारे आदि की जानकारी भी पुलिसकर्मी दे रहे हैं।