श्री शिवमहापुराण कथा के समापन पर किया हवन यज्ञ

हरिद्वार। श्रीअखंड परशुराम अखाड़े की और से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित शिव महापुराण कथा सोमवार को संपन्न हो गयी। कथा की पूर्णाहुति पर हवन यज्ञ कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गयी। कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि कथा के प्रभाव से कारागार में सजा काट रहे बंदियों के जीवन में बदलाव आएगा और वे आपराधिक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होंगे।इस दौरान जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य,श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक,आचार्य विष्णु शर्मा,पंडित पवन कृष्ण शास्त्री,संजय शर्मा,राकेश गैरोला,पवन त्यागी,संजय गोयल, सोमपाल कश्यप शामिल रहे।