राज्य व्यापार मंडल ने दी मनसा देवी मंदिर हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि
अवैध अतिक्रमण और दोषियों पर कार्रवाई करे सरकार-राजेंद्र चौटाला
हरिद्वार। राज्य व्यापार मण्डल की हरिद्वार महानगर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला के नेतृत्व में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे के मृतको की आत्मशांति के लिए हरकी पैड़ी पर दीप दान किया और श्रद्धांजलि दी।साथ ही घायल श्रद्धांलुओं के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा कि अव्यवस्थाओं के चलते हादसा हुआ है।उन्होंने कहा कि राज्य व्यापार मंडल हमेशा ही पुलों, घाटों और सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाता रहा है।मनसा देवी मंदिर मामले में सरकार को निष्पक्ष जांच कर अवैध अतिक्रमण और दोषियों पर कार्यवाही करनी चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालो में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा,प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर गोस्वामी,महानगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी,प्रदेश उपाध्यक्ष तेजप्रकाश साहू,हरकी पैड़ी व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरव अग्रवाल,महामंत्री रिक्की अरोड़ा ,प्रदेश सयुंक्त सचिव राज कांडपाल,प्रदेश प्रचार सचिव गोकुल सिंह रावत,प्रदेश सहसचिव नितिन शर्मा,सोनल गर्ग,निखिल मिश्रा,अनूप झा,सचिन आदि व्यापारी शामिल रहे।