सैनी आश्रम को लेकर जारी विवाद के बीच सैनी समाज ने की बैठक

अलग-अलग संस्थाएं हैं जिला सैनी सभा और सैनी आश्रम-अजय कुमार 

हरिद्वार। सैनी आश्रम को लेकर जारी विवाद के बीच ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा में सैनी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रबंध समिति के मंत्री इंजीनियर अजय कुमार ने कहा कि जिला सैनी सभा और सैनी आश्रम अलग-अलग संस्थाएं हैं।सैनी आश्रम की नियमावली अलग बनाए जाने के लिए जिला सैनी सभा ने पांच बार प्रस्ताव पास किया।अजय कुमार ने कहा कि जिला सैनी सभा ने एक प्रस्ताव पास कर उन्हें सैनी आश्रम की नियमावली बनाकर उसे उपनिबंधक कार्यालय में पंजीकृत कराने के लिए अधिकृत किया था। इसके उपरांत नियमावली बनाकर पंजीकृत कराया गया।नियमावाली में कुछ शंकाएं थी।जिनका प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव पास कर निराकरण कर दिया गया।इस प्रस्ताव के तहत सैनी समाज का कोई भी व्यक्ति प्रबंध समिति में आजीवन या साधारण सदस्य बन सकता है और किसी भी पद पर चुनाव लड़ सकता है।अजय कुमार ने कहा कि कुछ लोग जो सैनी आश्रम के पैसे को हड़पना चाहते हैं।कमेटी चोरी से बनायी गयी।लोगों के हस्ताक्षर असली नहीं है।मंत्री ने कमेटी में अपने सभी रिश्तेदारों को रख लिया है,आदि दुष्प्रचार कर समाज में अनेक प्रकार की भ्रांतिया फैला रहे हैं।प्रबंध समिति में पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी सदस्य नहीं है।केवल उनके पोत्र प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप सिंह समिति के सदस्य हैं।अजय कुमार ने कहा कि सैनी आश्रम की नियमावली को पहली बार अलग से बनाया गया है तो यह एक फाउंडर कमेटी है।विधि विशेषज्ञों की राय लेकर नियमानुसार नियमावली बनायी गयी और कमेटी का गठन किया गया। इसलिए कमेटी को भंग करने का कोई औचित्य नहीं है।उन्होंने कहा कि जो लोग गुंडागर्दी के बल पर सैनी आश्रम पर कब्जा करना चाहते हैं।उन्हें उनकी भाषा में जवाब दिया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता टेकचंद सैनी और संचालन शेषराज सैनी ने किया। बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख बीरसिंह सैनी,संजय कुमार सैनी,विकास प्रधान,रणवीर सैनी,पवन सिंह ,राजवीर,सूर्यकांत सैनी,राजू,बाबूराम सैनी,डा.ऋषिपाल सैनी,मनोज सैनी,केपी सैनी,अनिल कुमार ,अजय कुमार सैनी,चन्द्रमोहन राणा,आदेश सैनी,बोबी सैनी,विजयपाल सैनी,जगपाल सैनी,डा.राजेंद्र सैनी, पदम आदि मौजूद रहे।