पीएसी सब इंस्पेक्टर ने पेश की ईमानदारी की मिसालमोबाइल फोन लौटाया

हरिद्वार। सड़क पर गिरे मिले कीमती मोबाइल फोन को पीएसी सब इंस्पेक्टर ने उसके स्वामी के सुपुर्द कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ख्याति ढाबा और भेल तिराहे के बीच गश्त पर तैनात पीएसी के सब इंस्पेक्टर इखलाक मलिक की नजर सड़क पर गिरे एक मोबाइल पड़ी तो,उन्होंने उसे उठाकर सुरक्षित रख लिया और मोबाइल के मालिक विकास कुमार से संपर्क होने पर उसे बुलाकर फोन उसके सुपुर्द कर दिया। मोबाइल फोन वापस पाकर विकास कुमार ने पुलिस का आभार जताया।