एसके सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन का कांवड़ सेवा शिविर संपन्न
हरिद्वार। सामाजिक संस्था एसके सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन की और से रूड़की रोड पर आयोजित चार दिवसीय विशाल कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारा शनिवार को संपन्न हो गया। शिविर का शुभारंभ जीवन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरी, समाजसेवी मुनीश सैनी एवं डा.विशाल गर्ग ने किया था।संस्था के मीडिया प्रभारी समाजसेवी विश्वास सक्सेना ने बताया कि एस.के.सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है।जिसमें मुख्य रूप के कुष्ठ रोगियों के लिए राशन की व्यवस्था, निर्धन कन्याओं के विवाह कराना,चिकित्सा शिविर,रक्तदान शिविर आदि का आयोजन प्रमुख हैं। इसके अलावा प्रतिवर्ष सावन में होने वाले कांवड़ मेले में कावड़ियों के लिए भंडारे आयोजन भी किया जा रहा है।मास्टर सुदेश सैनी,प्रधान रवींद्र सैनी,प्रसन्न त्यागी,अरुण सैनी,पंकज पंत,डॉली सैनी,निखिल वर्मा,राजेंद्र सैनी,कुशल श्रीवास्तव,तेजस सैनी,आदेश सैनी,मयूर सैनी,राजकुमार सैनी ,राकेश धीमान,योगेश धीमान,रामनिवास सैनी,जितेंद्र सिंह,जतिन कुमार,आस्था सैनी,अंतरिक्ष सैनी, दीपक पंवार,अथर्व सैनी ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।