देवभूमि में नहीं होना चाहिए शराब और मांस का कारोबार-गोकुल सिंह रावत
हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के की बैठक को संबोधित करते हुए गोकुल सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। देवभूमि में शराब और मांस का कारोबार नहीं होना चाहिए।इसे लेकर जल्द ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल,मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। ज्ञापन का संज्ञान लेकर जल्द ही शराब और मांस के कारोबार पर रोक के लिए कार्यवाही शुरू नहीं की गयी तो उत्तराखंड क्रांतिदल कार्यकर्ता आंदोलन और आमरण करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत और महानगर उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने हरिद्वार सहित पूरे उत्तराखंड में शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं बैठक में सुशील गैरोला,दीक्षांत,प्रशांत नेगी,विपिन गुप्ता,रंजीत राव,अनिल रतूडी, जोगेंद्र रावत,संतोष डबराल,प्रेम गिरी आदि शामिल रहे।