कॉवड़ मेला अपने चरम पर,डाक कॉवड़ियों की लगातार बढ रही भीड़

अब तक 3करोड़ 1लाख कांवड़िए जल लेकर अपने गंतव्यों को प्रस्थान कर चुके 




हरिद्वार। धर्मनगरी में श्रावण कांवड़ मेला अपने चरम पर है। जलाभिषेक का दिन नजदीक आने के साथ ही डाक कांवड़ यात्रियों के भीड़ बढ़ती जा रही है। वही हर की पैड़ी और आसपास गंगा घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों के साथ साथ सड़कें बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हैं। शिवभक्तों से धर्मनगरी भगवामय हो गयी है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार कल शाम से आज सायंकालीन गंगा आरती तक 53लाख कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना हुए। 11 जुलाई से शुरू हुए कांवड़ मेले में अब तक 3 करोड़ 1लाख 90 हजार कांवड़िए जल लेकर अपने गंतव्यों को प्रस्थान कर चुके हैं। आलम यह है कि चहुंओर बम-बम भेाले और हर-हर महादेव की गूंज सुनायी पड़ रही है। गंगा घाटों से लेकर हाईवे पर शिवभक्तों का कब्जा है।डाक कांवड़ वाहन और दुपहिया वाहनों से पार्किंग भरने लगी है। वाहनों पर भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। अनवरत गंगाजल लेकर भोले के भक्त कांवड़ पटरी मार्ग गंतव्य को डग भर रहे हैं। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड और आसपास के गंगा घाटों पर भगवा लहर दिख रही है। भीड़ के चलते घाटों पर तिल रखने की जगह नहीं है। चहुंओर हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज सुनायी पड़ रही है। कांवड़ बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है। डाक कांवड़ के वाहनों का रैला हरिद्वार में जुटने लगा है। बैरागी कैंप पार्किंग डाक कांवड़ वाहनों से भरने लगी है।बाइकर्स कांवड़ यात्री केवल हाईवे ही नहीं अंदरुनी मार्गों पर भी नजर आ रहे हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र की पार्किंग दोपहिया वाहनों से खचाखच भरी है। वाहनों पर भगवा पताका लहरा रहे हैं। रविवार को अलकनंदा और पंतद्वीप पार्किंग भगवा रंग में रंगी दिखी। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि डाक कांवड़ के वाहन फर्राटा भर रहे हैं। इनके बीच कुछेक यात्री वाहन और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में लगे वाहनों की आवाजाही भी दिख रही है। आगामी दिनों में हाईवे पर डाक कांवड़ यात्रियों का पूरी तरह कब्जा हो जाएगा।