महानगर व्यापार मंडल ने पुलिस जवानों और शिवभक्तों को वितरित की पानी की बोतलें
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के साथ पुलिस के जवानों को एवं शिव भक्तों को पानी की बोतलंे वितरित की। व्यापारियों ने पुलिस प्रशाशन को कावड़ मेले संपन्न कराने में अपनी और से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। सिंहद्वार चौक, शंकराचार्य चौक पर पानी की बोतलें वितरित करते हुए सेठाी ने शिव भक्तों से हरिद्वार की मर्यादा और गरिमा का ध्यान रखते हुए कांवड़ यात्रा के मानकों का पालन करने की अपील की। सेठी ने शहरवासियों, सामाजिक संस्थाओं से भी अपनी जिम्मेदारी का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि हरिद्वार का नागरिक होने के नाते शहर के प्रति जिम्मेदारी का पालन करना सभी का नैतिक दायित्व है।इसलिए सभी संस्थाओं और समाज के सभी वर्गों को आगे आकर कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयेाग करना चाहिए। इस बार शुरुआत से ही जिस प्रकार मेला चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है।ऐसे में सभी के सहयोग की आवश्यकता है।इस दौरान व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतकमल,अभिनव चौरसिया,युवराज बिष्ट,सोनू चौधरी, एसके सैनी आदि शामिल रहे।