निजी स्कूलों पर कांवड़ मेला अवकाश के आदेशों की अवेहलना का आरोप
हरिद्वार। पत्रकार पंडित दिव्यांश शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कुछ निजी स्कूलों पर कावंड़ मेला और हरेला पर्व पर अवकाश के आदेशों की अवेहलना करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। दिव्यांश शर्मा ने आरोप लगाया है कि कुछ निजी स्कूलों ने आदेश का उल्लंघन करते हुए स्टाफ को स्कूल प्रांगण में बुलाया और कार्य करवाया। जो न केवल जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना है,बल्कि हरेला पर्व का भी अपमान है। दिव्यांश शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ स्कूलों ने जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना की और हरेला पर्व के अवसर पर अवकाश नहीं दिया। शिकायती पत्र में मांग की गई है कि आदेश की अवेहलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ विधिवत मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा स्कूलों की सीसीटीवी फुटेज और कार्यरत शिक्षकों की फोन लोकेशन की जांच कराने की भी मांग की गई है।