भगवान शिव की कृपा से मिलती अटूट साधना की शक्ति-स्वामी कैलाशानंद गिरी
हरिद्वार। श्रीदक्षिण काली मंदिर में पूरे श्रावण चलने वाले साधना में सोमवार को स्वामी कैलाशानंद गिरी ने भगवान शिव का जलाभिषेककर मनसा देवी हादसे के मृतकों को शिवधाम में स्थान देने की प्रार्थना की। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव और मां काली की कृपा से उन्हें लगातार अटूट साधना करने की शक्ति मिलती है। भक्तों के एक लोटा जल अर्पित करने से ही प्रसन्न हो जाने वाले भगवान शिव अत्यन्त सरल और भोले हैं। इसलिए उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए अधिक कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।सद्मार्ग पर चलते हुए विधिवत भगवान शिव की आराधना करें।जरूरतमंदों की मदद करें,माता पिता की सेवा करें।सद्मार्ग पर चलने वालों पर भगवान शिव हमेशा कृपा करते हैं।स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि श्रीदक्षिण काली मंदिर में विधि विधान से आराधना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।