शिवभक्तों की सेवा में योगदान करने वालों को किया सम्मानित
हरिद्वार। समाजसेवी कार्तिक कुमार चेयरमैन ने जगजीतपुर स्थित गज मुक्तेश्वर धाम आश्रम में भंडारे का आयोजन कर शिवभक्त कांवड़ियों को भोजन प्रसाद वितरित किया।भंडारे के समापन पर कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कांवड़ियों की सेवा में योगदान करने वाले श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम,पूर्व राज्यमंत्री महावीर रावत,शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभाष सिन्हा,आचार्य योगी रजनीश व शिशांक सिखौला सहित कई समाजसेवियों को सम्मानित भी किया।अमित चौधरी,राम भरोसे,अभिषेक,चरणसिंह चौहान,गोलू,अमरीश चौहान, विकास सागर,मनोज मदान,रुपेश शर्मा,शुभम धीमान,रोहित वर्मा,रजत अग्रवाल,गौरव गोस्वामी, मोहित भारद्वाज,रवि चौहान,बृजेश आदि को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सीए ललित धीमान, एडवोकेट नरेश भारद्वाज, किसान यूनियन सर्व के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा मौजूद रहे।