गुरु के प्रति आस्था, सम्मान, श्रद्धा, समर्पण का दिन है गुरु पूर्णिमाः महंत राधेश्याम महाराज
हरिद्वार। भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में श्रीराम मंदिर आश्रम धामपुर के पीठाधीश्वर शिव कथा मर्मज्ञ महंत राधेश्याम महाराज के सानिध्य में देश के कोने कोने से आए शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया। महंत राधेश्याम महाराज ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शिष्यों एवं श्रद्धालु भक्तों को प्रवचन देते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्य अपने गुरुओं के प्रति आस्था, श्रद्धा,विश्वास,सम्मान और समर्पण प्रकट करते हुए गुरु दीक्षा मंत्र लेते हैं। जो गुरु द्वारा शिष्य को आध्यात्मिक ज्ञान और मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए दिया जाता है। जो श्रद्धालु भक्त शिष्य श्रद्धा लगन विश्वास से गुरु मंत्र का जाप करते हैं। उनका कल्याण अवश्य होता है और जीवन के संताप नष्ट हो जाते हैं।जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। रविकांत पाण्डेय,मनीष कुमार, वेद प्रकाश,शिवचरण,अनिल गोयल,बलवीर सिंह, ममता चौहान, संपतलाल सोनी,मोनू बघेल,सुमित,नरेश,गौरव वशिष्ठ सहित राजस्थान,झारखंड,हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल से आए श्रद्धालु भक्तों ने पूजा अर्चना कर महंत राधेश्याम महाराज से आशीर्वाद लिया।