लघु व्यापारियों ने की कांवड़ मेला क्षेत्र में कारोबार करने की अनुमति देने की मांग


हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने कांवड़ मेला क्षेत्र में कारोबार करने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मेयर किरण जैसल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2018 की सर्वे सूची में शामिल रेड़ी पटरी के 2545 लाइसेंस धारक लघु व्यापारियों और वेंडिग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों को मेला क्षेत्र में उनके स्थान पर कारोबार की अनुमति दी जानी चाहिए। जिससे उन्हें किसी प्रकार के उत्पीड़न का सामना ना करना पड़े।मेयर किरण जैसल ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार लाइसेंस धारक लघु व्यापारियों को मेला क्षेत्र में कारोबार की अनुमति दिए जाने के लिए नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कमल सिंह, मोनू तोमर,तस्लीम अहमद,फूल सिंह,मनीष शर्मा,ओमप्रकाश भाटिया,लालचंद गुप्ता,उमेश सिंह,जय भगवान,रणवीर,नीतीश अग्रवाल,दारा सिंह,चंदनदास,वीरेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी,राजकुमार, प्रधुमन सिंह,विकास सक्सेना,आजम अंसारी,नईम, फुरकान,इकबाल,कामिनी मिश्रा,पुष्पा दास,गीता देवी ,सीमा देवी,सुमन गुप्ता,आशा देवी,इंदिरा देवी,पूनम,बबीता,नीलम आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।