कांवडियों की सुरक्षा में तत्पर बीईजी आर्मी तैराक दल रोजाना बचा रहे हैं श्रद्धालुओं का बहुमूल्य जीवन
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र डोबाल के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला,अपर जिलाधिकारी फिंचाराम के मुख्य संयोजन एवं बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी इंडियन रेडक्रास सचिव डॉ.नरेश चौधरी के संयोजन में बीईजी आर्मी के तैराक दलों ने अपनी मोटर बोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर अपनी पूर्ण कर्मठता से कांवडियों को डूबने से बचाने के लिये अपनी सम्पूर्ण शक्ति झोंक दी जिसकी कांवडियों/श्रद्धालुओं/यात्रियों द्वारा सराहना की जा रही है।कांवड मेला इस समय अपने पूर्ण सैलाब पर है जिसमें लाखों कांवडिये रोजाना हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर प्रस्थान कर रहे हैं। कांविडयों द्वारा गंगा स्नान के साथ-साथ गंगा में गहराई में जाकर तैरने की कोशिश की जाती है जिसके कारण कांवड़ियों की गंगा में डूबने की घटना होती है।इसी को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की विशेष पहल पर बीईजी आर्मी के कमाण्डेंट ब्रिगेडियर के.पी.सिंह,कर्नल अभिषेक पोखरियाल,ले.कर्नल विवेक सिंह,मेजर एलपी काम्बोज के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह,नायब सूबेदार कुलविन्दर सिंह,हवलदार तन्मय,हवलदार अनिल कुमार, लांसनायक अमित कुमार यादव,सोमनाथ,प्रमोद चन्द्र अनिल कुमार,राजेश कुमार,हवलदार त्रिलोक सिंह,नायक जगमीत सिंह,सैपर सुरेन्द्र सिंह,सैपर गुडडू सिंह,सैपर श्रीजीत एसपी,सैपर प्रीतम द्वारा कांवड मेला क्षेत्र हरकी पैड़ी के आसपास के सभी घाट,गऊघाट,सुभाषघाट ,सीसीआर घाट,कुशाघाट,हाथीपुल,रोडी बेलवाला घाट,रामघाट,विष्णुघाट,हनुमान घाट,बिरला घाट ,अलकनन्दा घाट तथा रुड़की गंग नहर के गणेश पुल,सोलानी पुल,पिरान कलियर,धनौरी तक के सभी क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। जहां से भी देखने में आता है अथवा सूचना प्राप्त होती है कि कोई कांवडिया गंगा में डूब रहा है तो तुरन्त आर्मी तैराक दल के सैनिक अपनी मोटर बोट से मौके पर पहंुचकर कांवडियों की जान बचा रहे हैं। बीईजी आर्मी तैराक दलों ने अब तक 22 शिवभक्त्त कांवड़ियों की जान बचाकर रेडक्रास स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरान्त सुरक्षित कर गंतव्य स्थानों को प्रस्थान कर दिया है जिसके लिए सभी कांवड़ियों एवं उनके परिवारों द्वारा बीईजी आर्मी,इंडियन रेड़क्रास एवं जिला प्रशासन की सराहना की जा रही है। बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी इंडियन रेडक्रास सचिव डॉ.नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि इस वर्ष भी कांवडियों की अपार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जल पुलिस,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ बीईजी आर्मी तैराक दलों को भी संवेदनशील कांवड़ मेला क्षेत्रों में तैनात कराया गया।