कावड़ मेले का दूसरा चरण प्रारंभ अब शुरू होगा भागमभाग कॉवड का दौर...
हरिद्वार। श्रावण मास के कावड़ मेले का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। शुकक्रवार को पंचक समाप्त होने के बाद नगर में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है।नगर की ओर आने वाली सभी सड़कें कॉवड़ियों से अटी पड़ी है और वातावरण में चारों ओर बम बम, भोले भोले के स्वर गूंज रहे हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार अभी तक लगभग डेढ़ करोड़ कांवडिया जल लेकर रवाना हो चुके हैं जबकि अगले तीन-चार दिनों में यह आंकड़ा 4करोड़ पार कर जाने की संभावना है। अगले दो दिनों के बाद डाक कांवड़ों का दौर शुरू हो जाएगा और 24 घंटे 12 घंटे की समय सीमा के साथ सीटी बजाते कांवरिया सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे।इनके साथ-साथ मोटरसाइकिल वाले कांवड़ियों का भी दौर शुरू हो जाएगा।इस भारी भीड़ को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए हमेशा से एक बहुत बड़ी चुनौती रहा है। पिछले कुछ वर्षो के दौर को देखे तो इस दौरान कांवडिया अक्सर उग्र होकर उत्पात करने पर उतारू हो जाते है और तोड़फोड़ तथा आगजनी जैसी घटनाएं करने लगते हैं।बीते कुछ वर्षों में इन प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्धि होती आई है। इस बार पुलिस प्रशासन के सामने इन घटनाओं को रोकना एक बहुत बड़ी चुनौती है।हालांकि पुलिस तथा जिला प्रशासन लगातार दिन-रात अथक परिश्रम कर व्यवस्थाएं सुचारू बनाने में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र डोबाल रोजाना ब्रीफिंग कर पुलिस कर्मियों से व अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं वहीं कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं।जिला प्रशासन अब अगले 4दिनों के लिए व्यवस्थाएं सुचारू बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने में जुटा हुए है।