मेयर किरण जैसल ने किया पार्किंग और सीसीआर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने रोड़ी बेलवाला पार्किग और सीसीआर क्षेत्र में कांवड़ मेला सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि पूरे देश से कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचेंगे। ऐसे में सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र की नियमित रूप से सफाई की जाए। पूरा मेला क्षेत्र गंदगी मुक्त होना चाहिए। गंगा घाटों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। बाहर से आने वाले कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। जिससे लोग हरिद्वार की सुन्दर छवि वापस लेकर जाएं। उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय लोगों से भी सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने मे सहयोग की अपील की। निरीक्षण में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.गंभीर तालियान, सहायक नगर अधिकारी ऋषभ उनियाल, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर अर्जुन, सफाई नायक व कर्मचारी शामिल रहे।