हादसे पर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं घायलों को पचास हजार की सहायता
देहरादून। मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में रविवार सुबह करीब नौ बजे भगदड़ के कारण दर्दनाक घटना घटित हुई।इस हृदयविदारक हादसे में अब तक 06श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है,जबकि 28अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्रियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया है कि वे सभी पीड़ितों एवं उनके परिजनों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करें। इसके साथ ही उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन,सुरक्षा व्यवस्था,एवं यात्रा मार्गों की व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाए।