शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने कांव़िडयों़ को वितरित किए फल और जल
हरिद्वार। शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने अध्यक्ष विभास सिंन्हा के नेतृत्व में कांवड़ यात्रीयों को फल व पानी की बोतलें वितरित की। विभास सिन्हा ने कहा कि हर साल सावन में लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने हरिद्वार आते हैं। कांवड़ियों की सेवा करना प्रत्येक शहरवासी का कर्तव्य है। शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने अपने इस कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कांवड़ियों को फल व ठंडे पानी की बोतलें वितरित करने के साथ उनके लिए आराम की व्यवस्था भी की है। जिससे उन्हें राहत मिली। इस अवसर पर व्यापार मंडल के सदस्य विवेक गुप्ता,रिंकू चौरसिया,विशाल गौड़,हिमांशु माहेश्वरी,सतेंद्र सिंह,सुधा सिंह,पूनम,प्रिया सैनी,बेबी सैनी ,देवना यादव,सुमित पांडे,अंकुर वर्मा,प्रवीण तिवारी,दिनेश कांडपाल,जवाहर सिंह,मोहित चौहान ,अरविंद पोखरयाल,तनिष्क सैनी,अक्षत गुप्ता,दीपक माहेश्वरी ने शिवभक्तों की सेवा में सहयोग दिया।