508 ग्राम चरस, तराजू समेत आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया हैै। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।एसएसपी के निर्देश पर जनपद को नशा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।अभियान को सफल बनाने के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है।अभियान के तहत बीती रात फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई अशोक सिरसवाल ने सहयोगी पुलिसकर्मियों एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल रविंद्र व कांस्टेबल जयपाल के साथ फेरूपुर कटारपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान राजकुमार शर्मा पुत्र रमेश चंद्र निवासी रानीगली भूपतवाला को चरस समेत दबोच लिया। उसके कब्जे से 508 ग्राम चरस, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 4200 रूपए बरामद हुए हैं।