ऑपरेशन कालनेमि के तहत 45 बेहरुपी साधुओं को किया गिरफ्तार
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा ऐसे ढोगी बाबा जो साधु संतो का वेश धारण कर जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड करते हैं,को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर प्रभावी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।एसएसपी हरिद्वार ने नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए क्षेत्राधिकारी नगर/रूडकी के पर्यवेक्षण में दो पुलिस टीम का गठन किया गया है।जो नगरीय क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में अलग-अलग काम करेगी। पुलिस टीमों ने कालनेमि ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए देहात क्षेत्र की टीम ने कलियर क्षेत्र से 06 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।इधर शहर क्षेत्र की टीम ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर ने 13 श्यामपुर 18 व कनखल ने 08 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया है। इन सभी के विरुद्ध आवश्यक कार्य करते हुए इन्हें जेल की हवा खिला दी गई है।