25 हजार रूपए के नोटों से सजी कांवड़ लेकर रवाना हुए मेरठ के शिवभक्त
हरिद्वार। कांवड़ मेले में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। मेरठ के शिवभक्त 25 हजार रूपए के नोटों से सजी कांवड़ लेकर हरिद्वार से रवाना हुए हैं।नोटों से सजी कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। मेरठ के शिवभक्त युवाओं का समूह पिछले 4 सालों से नोटों से सजी कांवड़ में हरिद्वार से जल ले जा रहा है। इस बार भी समूह 25 हजार रुपए के नोटों से सजी कांवड़ लेकर रवाना हुआ है। कांवड़ ले जा रहे समूह में शामिल सागर ने बताया कि गांव और प्रदेश में सुख शांति बनी रहे।इस मनोकामना से वह प्रतिवर्ष कांवड़ लेकर जाते हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ पर जो नोट लगे हैं। उनसे महाशिवरात्रि के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है और पूरा गांव मिलकर भंडारे में शामिल होता है।