सैनी सभा(रजि0) और समाज की आम सभा की बैठक सम्पन्न कराने को डीएम को सौंपा पत्र


हरिद्वार। आगामी 3 अगस्त को सैनी आश्रम,ज्वालापुर को संचालित कर रही सैनी सभा(रजि0), और समाज की आम सभा की बैठक को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सैनी सभा के पदाधिकारियों और सैनी आश्रम,बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी, मयूर दीक्षित,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल से मुलाकात कर बैठक के सन्दर्भ में वार्ता कर एक पत्र सौंपा। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि सैनी सभा (रजि0) हरिद्वार,सैनी आश्रम ज्वालापुर के पदाधिकारी एवं सदस्य है,जो कि सैनी आश्रम ज्वालापुर का प्रवन्धन एवं देख-रेख करती चली आ रही है और अभी तक जो भी आश्रम में विकास कार्य कराये गये है,वह सैनी सभा (रजि(0) हरिद्वार,सैनी आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार के पदाधिकारीगण एवं सैनी समाज द्वारा कराये गये है। उक्त संस्था के नियमानुसार 18 जनवरी 2025 को चुनाव देय हो गये थे,परन्तु नियमानुसार जिम्मेदार पदाधिकारियों के द्वारा उक्त संस्था के चुनाव नही कराये गये है।समाज की प्राचीन और ऐतिहासिक धरोहर सैनी आश्रम,ज्वालापुर को हडपने,खुर्द-बुर्द करने की नीयत से उक्त संस्था के अध्यक्ष रहे आदेश सैनी,मंत्री प्रमोद सैनी और कुछ अन्य कार्यकाणिी के सदस्यों द्वारा रूडकी के एक नामी बिल्डर और समाज के कुछ प्रभावशाली राजनैतिक लोगों के साथ षंडयंत्र रचकर एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सैनी समाज के कुछ लोगों के फर्जी हस्ताक्षर करके व सैनी सभा(रजि0) के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यगणों से छिपाकर 30लोगों की एक फर्जी संस्था प्रबन्ध समिति,सैनी आश्रम,ज्वालापुर नाम से उपनिबन्धक,सोसाइटी,फर्म एण्ड चिट्स ,जनपद हरिद्वार के कार्यालय में 23 अक्टूबर 2024 का फर्जी प्रस्ताव दिखाकर पंजीकृत करा ली है। उक्त फर्जी संस्था के पंजीकृत होने की बात जब 30 जून 2025 को समाज के लोगों को जानकारी लगी तो समाज में उक्त फर्जी संस्था के पंजीकृत कराने वाले लोगों के खिलाफ नाराजगी फैल गयी और सैनी सभा (रजि0) सैनी आश्रम,ज्वालापुर के सदस्यगण एवं आमसभा के सदस्यों ने सैनी आश्रम ज्वालापुर का प्रवन्धन एवं देख-रेख करने हेतु सैनी सभा(रजि0)सैनी आश्रम,ज्वालापुर के निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की मांग की है। समाज में लोगों की नाराजगी को देखते हुये सैनी सभा (रजि0) सैनी आश्रम ज्वालापुर के उपाध्यक्ष/उपमंत्री द्वारा दैनिक समाचार पत्रों में 3अगस्त 2025दिन रविवार को प्रातः 10ः00 बजे होने वाली आम सभा की बैठक की सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कराई जा चुकी है।उपरोक्त के अतिरिक्त सोशल मीडिया और पम्पलैट के माध्यम से भी गांव-गांव जाकर समाज के लोगो को आम सभा को बैटेक की जानकरी दी जा चुकी है।उक्त आम सभा की बैठक में समाज के लोगो की भारी संख्या में पहुंचने की संभावना है। सदस्यों ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि उक्त बैठक में फर्जी संस्था पंजीकृत कराने वाले लोगो के द्वारा कुछ अराजक तत्व भेजने की सूचना भी आ रही है जिसके चलते बैठक का माहौल खराब हो सकता है। उक्त सम्भावनाओ को देखते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यक्रम स्थल सैनी आश्रम ज्वालापुर पर उचित पुलिस बल एवं सक्षम उच्च अधिकारीगण की तैनाती की जानी अति आवश्यक है। उपरोक्त तथ्यों पर संज्ञान लेकर शान्तिपूर्ण तरीके से आम सभा की बैठक सम्पन्न कराये जाने हेतु उचित पुलिस बल की व्यवस्था करने हेतु सक्षम अधिकारी को आदेशित करने की कृपा करें। जिलाधिकारी ने बैठक स्थल पर उचित पुलिस बल की तैनाती का कराने का भी आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर प्रभारी कोतवाली की अनुपस्थिति में एसएसआई नितिन चौहान से मुलाकात कर उन्हें भी आम सभा की बैठक की जानकारी दी और बैठक को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु वार्ता कर बैठक से सम्बन्धित पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब,हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष मनोज सैनी,सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन सैनी,सभा के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ.राजेश सैनी,सभा की कार्यकारिणी के निवर्तमान सदस्य और पार्षद सुबोध सैनी,राकेश सैनी,शुभम विराट सैनी,डॉ.संजीव सैनी,प्रधान सतेंद्र सैनी,अशोक कुमार आदि शामिल थे।