परमार्थ निकेतन में दो दिवसीय निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर का समापन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में मेदांता के चिकित्सकों ने की अद्भुत सेवा
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन,स्वामी शुकदेवानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय के तत्वावधान में मेदांता द मेडिसिटी,गुरुग्राम की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के सहयोग से दो दिवसीय निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हृदय,सांस संबंधी व सामान्य रोगों की जांच,परामर्श,ईसीजी,बीपी,ब्लड शुगर,पीएफटी जैसे परीक्षण और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।यह चिकित्सा शिविर स्वास्थ्य,सेवा और करुणा की भावना को समर्पित किया,जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी,तीर्थ यात्री और जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए। अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने अत्यंत श्रद्धा,संवेदना और समर्पण के साथ हर मरीज की जांच कर उन्हें उचित परामर्श एवं दवाइयाँ प्रदान कीं। शिविर के समापन अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती के दिव्य सान्निध्य में दीप प्रज्वलन कर संकल्प लिया गया कि इस सेवा कार्य को और भी विस्तार दिया जाएगा। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को शुभाशीर्वाद देते हुए कहा सेवा ही सच्चा साधना मार्ग है।जब सेवा में समर्पण और करुणा का संगम होता है,तब वह केवल उपचार नहीं,बल्कि व्यक्ति के मन और आत्मा को भी स्पर्श करता है। ऐसे शिविर,केवल रोगों का इलाज नहीं करते,बल्कि विश्वास, मानवता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। शिविर में मेंदाता से आये डॉ.हिमांशु पूनिया,डॉ.रमेश,डा सूपर्णा,नर्सिंग ज्योति,अनुराधा,सतीश,रमन टीम मेनेजर, देशराज,सहित परमार्थ निकेतन की टीम प्रेमराज,डा.राठी,डा.एस.एन.मिश्रा,प्रेम,नीरू,गौरव ने भाग लिया।शिविर में आए अधिकांश मरीजों ने कहा कि परमार्थ में उन्हें न केवल इलाज मिला,बल्कि अपनापन,संवेदना और सच्ची सेवा की अनुभूति हुई।इस दो दिवसीय चिकित्सा सेवा अभियान का समापन सेवा के संकल्प के साथ हुआ।मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की यह सेवा यात्रा यहाँ समाप्त नहीं होती ,अगला मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर 10 एवं 11 जून 2025 को पुनःआयोजित किया जाएगा,जिसमें और अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे और सेवाएँ प्रदान करेंगे।