बीमार पत्रकार के इलाज हेतु पत्रकार कल्याण कोष से आर्थिक सहायता की मांग
हरिद्वार। हरिद्वार से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक और शासकीय मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार अमर सिंह गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। ब्रेन हेमरेज के कारण वे विगत चार दिनों से जॉलीग्रांट अस्पताल में वेंटीलेटर बैड नंबर एम-1 पर भर्ती हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चन्द्र भट्ट,जो नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक और पूर्व में पत्रकार कल्याण कोष समिति के सदस्य रह चुके हैं,ने महानिदेशक,सूचना एवं लोक संपर्क विभाग,उत्तराखण्ड को ईमेल के माध्यम से एक अत्यंत जरूरी पत्र प्रेषित कर अमर सिंह के इलाज हेतु पत्रकार कल्याण कोष से तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।पत्र में कहा गया है कि अमर सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है,जिस कारण उनके समुचित उपचार में गंभीर बाधाएं आ रही हैं।त्रिलोक भट्ट ने पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को भी प्रेषित कर आवश्यक त्वरित हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। पत्रकार संगठनों और सामाजिक संगठनों ने भी इस स्थिति पर चिंता जताई है और सरकार से अपील की है कि पत्रकार कल्याण कोष से अमर सिंह को तत्काल सहायता दी जाए ताकि उन्हें जीवनरक्षक इलाज उपलब्ध हो सके।