स्टेडियम का नाम नहीं बदलने की मांग को लेकर खेलमंत्री से मिले सपा नेता

हरिद्वार।सपा नेता महंत शुभम गिरी ने खेलमंत्री रेखा आर्य से मुलाकात कर वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम नहीं बदले जाने की मांग की और ज्ञापन भी दिया। महंत शुभम गिरी ने कहा कि हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया ने अपनी प्रतिभा के बल पर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है।अर्जुन पुरूस्कार सहित कई प्रतिष्ठित खेल पुरूस्कारों से सम्मानित वंदना कटारिया के नाम पर स्थापित स्टेडियम का नाम नहीं बदला जाना चाहिए। महंत शुभम गिरी ने बताया कि खेल मंत्री ने स्टेडियम का नाम नहीं बदलने का आश्वासन दिया है।