अमरीश कुमार विचार मंच की बैठक आयोजित


हरिद्वार। मध्य हरिद्वार में आयोजित अम्बरीष कुमार विचार मंच की बैठक में मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कांग्रेस और अमरीश कुमार के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। हाजी इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अमरीश विचार मंच के अध्यक्ष सोम त्यागी ने कहा सबका सम्मान और सबको साथ लेकर चलते हुए कांग्रेस को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंच की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। पूर्व पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि पूर्व विधायक अमरीश कुमार के विचारों को घर-घर पहुंचने से ही सांप्रदायिक सौहार्द मजबूत होगा।ज्वालापुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि पूर्व विधायक अमरीश कुमार के विचारों पर चलते हुए समाज में दबे कुचले शोषित वर्गों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी।बैठक में पार्षद विवेक भूषण विक्की,हाजी शहाबुद्दीन,सोहित सेठी,सदिद्क गाड़ा,अहसान अंसारी,पूर्व पार्षद मन्नू रियाज़ अंसारी,देवाशीष भट्टाचार्य,रेखा गुप्ता,नरेश गुप्ता,विजय प्रजापति,उज्ज्वल,मानू वालिया, रईस अब्बासी,उत्कर्ष वालिया,संजय शर्मा,अरुण राघव, मुकेश शर्मा, धनीराम शर्मा,अनंत पांडेय, अज्ज,ू तीर्थ भाटिया,नरेंद्र गोगी,आशु श्रीवास्तव,विनेश गुप्ता,बबलू,श्रवण कुमार,पुष्पनाथ शर्मा, विजेंद्र सिंह,राजुकमार,राजू चितकारा,दीपक कोरी,अमरीश,अनिल ठेकेदार, अरुण वाल्मिकी आदि मौजूद रहे।