संत महापुरूषों के सानिध्य मे पूरे विश्व में हो रहा सनातन धर्म संस्कृति का प्रसार-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की यात्रा से लौटे निरंजनी अखाड़े के महंत दर्शन भारती ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट की और उन्हें पशुपतिनाथ की प्रतिमा भेंट की।निरंजनी अखाड़े में भेंटवार्ता के दौरान महंत दर्शन भारती महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज संत परंपरांओं और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ के बाद 2027 में होने वाला हरिद्वार कंुभ भी दिव्य और भव्य रूप से संपन्न होगा।महंत दर्शन भारती का स्वागत करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में सनातन धर्म संस्कृति पूरे विश्व में प्रचारित प्रसारित हो रही है।पूरी दुनिया के लोग भौतिकवाद का त्यागकर सनातन धर्म संस्कृति को अपना रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर 2027हरिद्वार कुंभ को भी दिव्य और भव्य रूप संपन्न कराया जाएगा।कुंभ मेले में आने संतों और श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलें।इसके लिए सरकार से निरंतर वार्ता की जा रही है। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार कंुभ को भव्य रूप प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार लगातार काम कर रही है। कुंभ मेला कार्यो को गति प्रदान करते हुए मेलाधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गयी है। कहा कि हरिद्वार कुंभ के माध्यम से अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी के नेतृत्व में सभी 13अखाड़ों के संत महापुरूष पूरे विश्व को अध्यात्म के प्रकाश से आलोकित करेंगे।