मासूम के हत्यारे की गिरफ्तारी पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने दी पुलिस को बधाई


हरिद्वार।चार साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पुलिस को बधाई दी है।श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने जिस तत्परता, सूझबूझ और निष्ठा से कार्य करते हुए मासूम बच्ची के हत्यारे को पकड़ने में सफलता पाई है,वह अत्यंत सराहनीय है।इस प्रकार का अपराध समाज में असहनीय है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के मन में डर पैदा होगा और आमजन का पुलिस प्रशासन पर विश्वास भी मजबूत होगा। उन्होंने पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रोफेशनल कार्यशैली से जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलता है और यह पुलिस की साख को और अधिक मजबूत बनाता है।पुलिस द्वारा समय पर आरोपी की गिरफ्तारी से न केवल न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है,बल्कि पीड़ित परिवार को भी कुछ हद तक राहत मिली है।श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने उम्मीद जताई कि पुलिस भविष्य में भी इसी तरह संवेदनशील मामलों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।