डा.बृज प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष एवं ललिता सिंह रावत बने वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सेवा समिति के सचिव

हरिद्वार। डा.बृज प्रकाश गुप्ता वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सेवा समिति शिवालिक नगर के अध्यक्ष तथा ललिता सिंह रावत सचिव चुने गये हैं।समिति के सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव का स्वागत किया।शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र फेस-1 में सर्वसम्मति से संपन्न हुए समिति के द्विवार्षिक चुनाव के पश्चात समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को कार्यकारिणी गठन के लिए अधिकृत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.बृजप्रकाश गुप्ता एवं सचिव ललिता सिंह रावत ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही अनुभवी एवं योग्य सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया जाएगा।इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार,रामकुमार गुप्ता,हरकेश सिंह,सुरेश सिंह चौहान, एसआर कपिल,एचसी जोशी,उपेन्द्र कुमार शर्मा,टीके वर्मा एवं हरपाल शर्मा उपस्थित रहे। अध्यक्ष डा.बृज प्रकाश गुप्ता ने निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।