विधायक रवि बहादुर ने ली पीएम श्री कन्या इंटर कालेज की समस्याओं की जानकारी
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने उपनगरी ज्वालापुर स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज पहुंचकर विद्यालय की प्रधानाचार्य,अध्यापिकाओं व छात्राओं से समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।विधायक रवि बहादुर के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य व अध्यापिकाओं ने उनका स्वागत किया।रवि बहादुर ने कक्षाओं में छात्राओं से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और गुरू की महिमा और शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विद्यालय की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान कराया जाएगा।