दो दिवसीय दौरे हरिद्वार पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
हरिद्वार । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हैं।उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत कनखल स्थित हरिहर आश्रम से की।हरिहर आश्रम पहुंचने पर आश्रम के ब्रह्मचर्य ब्राह्मणों ने मंगलाचरण और वेद मंत्रों से उनका स्वागत किया।उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की। दोनों के बीच आध्यात्म,सनातन संस्कृति और देश के सामाजिक विषयों को लेकर विशेष चर्चा हुई।आज शाम कोविंद हरकी पैड़ी पहुंचेंगे,जहां वे माँ गंगा की भव्य आरती में शामिल होंगे।पूर्व राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए