जनहित से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से जनता खुद का ठगा कर रही महसूस-दीपक टंडन
हरिद्वार। युवा कांग्रेस नेता दीपक टंडन ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार आदि जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी के कारण हरिद्वार की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। दीपक टंडन ने कहा कि नशे पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाने के कारण युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है। युवाओं में सुखे नशे की लत के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं।जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे इस गंभीर मुद्दे पर मुखर होकर आवाज उठाएं।लेकिन वे अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं। दीपक टंडन ने कहा कि वर्षों से हरिद्वार की जनता जन समस्याओं से घिरी हुई है।दशकों से जारी जलभराव की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। बढ़ते अपराधों पर भी जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हैं। लगातार अपराध होने से परिवारों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है।जनप्रतिनिधि विकास के दावे तो करते हैं।लेकिन विकास धरातल पर दिखाई नहीं देता है।दीपक टंडन ने कहा कि जनसमस्याओं का धर्मनगरी में अंबार लगा हुआ है। बरसात शुरू होने वाली है,लेकिन नाला सफाई का कार्य अधर में लटका हुआ है।दीपक टंडन ने कहा कि जनसमस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।