महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी बने अखिल भारतीय धर्म रक्षा समिति के प्रधान संरक्षक
हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी को षडदर्शन साधू समाज की अखिल भारतीय धर्म रक्षा समिति का प्रधान संरक्षक बनाया समाज के साधू संत देश और विदेश में सनातन धर्म की पताका फहरा रहे हैं।संतों ने विश्वास जताया है कि स्वामी सोमेश्वरानंद के नेतृत्व में संत समाज हिंदू धर्म की पताका पूरे विश्व में फहराएगे। महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार और मानव कल्याण में सभी को योगदान करना होगा। संत समाज सदैव ही मानव सेवा का संदेश दे रहा हैं।कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन की दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा। इस मौके पर गोपाल गिरी,अद्वैतानंद गिरी, प्रशांत पुरी मौजूद रहे।