संदिग्धों की पड़ताल के लिए रानीपुर पुलिस ने चलाया वृहद सत्यापन अभियान
हरिद्वार। डीएम व एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने संदिग्धों की पड़ताल के लिए क्षेत्र में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया।अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने बिना सत्यापन के झुग्गी बस्तियों में रह रहे 400 से अधिक संदिग्धों को पुलिस लाईन ले जाकर अन्य विभागों के सहयोग से उनके आधार कार्ड,राशन कार्ड आदि प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बिना सत्यापन के रहे प्रदेश के बाहर के लोगों की पहचान के लिए बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।मंगलवार को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस,पीएसी तथा पैरामिलिट्री फोर्स की अलग-अलग टीमें गठित कर अवैध रुप से झोपड़ी इत्यादि डालकर रह रहे संदिग्धों की पड़ताल की गयी। इस दौरान बाहरी राज्यों के लगभग 400संदिग्ध महिला एवं पुरुषों को सरकारी वाहनों से पुलिस लाइन रोशनाबाद लाकर उनके आधार कार्ड,राशन कार्ड आदि प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया।सत्यापन की कार्यवाही के दौरान पूर्ती विभाग,विकास विभाग,तहसील कार्यालय,चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों ने अपने विभागों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई तथा तकनीकी सहायकों के सहयोग से आधार कार्ड के वास्तविक होने या न होने की पुष्टी की गई।