बलात्कार के मामले में फरार आरोपी का शव गंगनहर से बरामद
हरिद्वार। थाना सिडकुल पर बलात्कार में वांछित जिस आरोपी को पुलिस ढूंढ रही थी उसकी लाश गंगनहर से मिली है।शव की पहचान पर्स और माबोइल के जरिये की गयी। पुलिस के अनुसार वादी सोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय रामदास निवासी कुतुबपुर थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार अभियुक्त रजत पुत्र सतपाल निवासी सहदेवपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा विगत 11मई को उसकी बहन मीनाक्षी उम्र 35 वर्ष को बाजार से जबरदस्ती अपने साथ ले जाने व अपने कमरे में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने व विरोध करने पर उसकी आंखों में मिर्ची डालने तथा लोहे की रोड से मारपीट करने व उसके जननांग को धारदार हथियार से काटने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 234/25 धारा 118(2),64(2) (एल), 87 बीएनएस पंजीकृत किया गया था जिसमें नामजद अभियुक्त रजत की तलाश लगातार पुलिस द्वारा की जा रही थी,सोमवार को कोतवाली रुड़की क्षेत्र में गंगनहर में एक अज्ञात व्यक्ति शव बरामद हुआ।तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल और पर्स मिले,जिसके जरिये उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया।शव की शिनाख्त बलात्कार के मामले दर्ज मुकदमा के नामजद अभियुक्त रजत के ताऊ मेघराज व शीशपाल द्वारा रजत के रूप में की गई।