चारधाम यात्रा के लिए फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बनाने का आरोपी दबोचा
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चारधाम यात्रा के लिए फर्जी टिकट बेचने के आरोपी ट्रैवल्स स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार निवासी सुनील प्रजापति ने अपने गुजरात निवासी परिचित के साथ हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाने के लिए पवनहंस कंपनी के नाम से टिकट क्रय करने पर खुशबु ट्रैवल्स निकट गुरुद्वारा विल्केश्वर रोड हरिद्वार के कर्मचारियों द्वारा फर्जी टिकट बुक करने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर पर कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 275/25 धारा-318(4) पंजीकृत किया गया। पीड़ित पक्ष ने 49500/रुपये के 03 टिकट खरीदे थे लेकिन जब वह फाटा रुद्रप्रयाग पंहुचे व हैलिकाप्टर में जाने को कहा तो वहाँ मालूम हुआ कि तीनो टिकट फर्जी थे। मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा देवभूमि में चारधाम यात्रा हेतु आने वाले यात्रियों के साथ ठगी होने पर त्वरित कार्यवाई के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देश पर काम करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा गठित पुलिस टीम गठित कर सिटी हरिद्वार पुलिस ने 01 आरोपी को बारह (12) घण्टे के दबोचा। आरोपी की पहचान जानी कटारिया पुत्र राधेश्याम निवासी-वशेडी खादर पोस्ट लक्सर थाना लक्सर हरिद्वार के तौर पर हुई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह,दरोगा हकम सिंह,हे.का.सतेन्द्र सिंह तथा सिपाही निर्मल सिंह शामिल रहे।