हरिद्वार के नक्ष चौहान ने जीती राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप


हरिद्वार। नक्ष चौहान ने राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। 19-20 मई को रूद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में नक्ष चौहान शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-7 श्रेणी में चारों मुकाबले जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नक्ष चौहान अब 1 से जून तक ओड़िसा में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। एडवोकेट नितिन चौहान के पुत्र नक्ष शतरंज चेस क्लासेस के छात्र हैं।शतरंज चेस क्लासेस के संचालक डा.मुकुल बेंजवाल ने बताया कि नक्ष अत्यन्त प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी है और एकाग्रता के साथ बोर्ड पर काफी परिपक्तवता दिखाता है।उसकी सफलता उसके परिवार के समर्पण और उसके स्वयं के प्रयासों का परिणाम है।डा.बेंजवाल के साथ हरिद्वार में शतरंत के विकास और प्रतियोगिताओं के आयोजन में सहयोग कर रहे विक्टरी क्लासेस के संस्थापक सीनियर नेशनल आर्बिटर राहुल बत्रा ने नक्ष की इस उपलब्धि का श्रेय उनके पिता एडवोकेट नितिन चौहान को भी जाता है।जिनका समर्पण और निरंतर प्रोत्साहन नक्ष की इस प्रारंभिक सफलता की नींव बना। यह सफलता न केवल नक्ष के लिए बल्कि हरिद्वार की उभरती हुई शतरंज प्रतिभाओं के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है।