स्वामी विवेकानंद ने किया आयकर महानिदेशक सुनीता बैसला की पुस्तक का विमोचन


हरिद्वार। स्व.कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की पुत्री आयकर विभाग की महानिदेशक सुनीता बैसला एवं पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस सुनील कुमार ने भूपतवाला स्थित आनन्द आश्रम पहुंचकर आनन्देश्वर महादेव मंदिर में पूर्जा अचनाकर आश्रम के महंत स्वामी विवेकानन्द से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महंत स्वामी विवेकानंद ने सुनीता बैसला द्वारा संकलित पुस्तक हिम्मत, मेहनत और नियत का विमोचन किया। सुनीता बैसला ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए हिम्मत,मेहनत और नियत ये तीन गुण जरुरी है। युवाओं क़ो अच्छी संगत में बैठना चाहिए तथा गलत संगत से दूर रहना चाहिए। महिलाओ में सुधार और तरक्की के प्रति बहुत रुझान है। यदि समाज क़ो बदलना है तो महिलाओ क़ो आगे आने की आवश्यकता है। स्वामी विवेकानंद ने कहा कि इस पुस्तक में समाजिक उत्थान,महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय के बारे में लिखा गया है।सभी क़ो इस पुस्तक क़ो पढ़कर एक नई सीख लेनी चाहिए। जस्टिस सुनील कुमार ने कहा कि महिला परिवार क़ो शासित और अनुशासित करती है सुधार आएगा तो महिला ही लाएगी।बेटियों से बड़ा कोई धन नहीं है। प्रदीप भाटी ने कहा कि वर्तमान समय में हमें बेटियों क़ो शिक्षा के साथ साथ समाज सेवा के लिए भी जागरूक करना चाहिए।इस अवसर पर सुनीता बैसला ने समाज सेवी पं.कपिल शर्मा जौनसारी क़ो पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। जौनसारी ने सुनीता बैसला का आभार व्यक्त करते हुए पुस्तक विमोचन की शुभकामनायें दी।इस अवसर पर शिव कुमार भाटी, जुगेन्द्र यादव,हरीश चेयरमैन,शिवम भाटी,शिवम पाण्डेय,सतपाल सिंह,नागेंद्र त्रिपाठी,कुलदीप ,समयसिंह,पवन ठाकुर, अर्जुन सिंह अमन पाठक आदि मौजूद रहे।