स्थायी निवास प्रमाण पत्र निरस्त
हरिद्वार। उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि विवेक भटट पुत्र विनोद कुमार भटट निवासी म०न0-70 गोविंदपुरी तहसील व जिला हरिद्वार के द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है कि प्रार्थी के द्वारा अपने स्थायी निवास प्रमाण पत्र संख्या 8106 दिनांक 08.07.2004 जो कि अपने पूर्व निवास 70 गोविंदपुरी के पते पर निर्गत किया गया है को निरस्त कर दिया जाये। संदर्भित प्रकरण में तहसीलदार हरिद्वार से जांच करायी गयी है। विवेक भटट पुत्र विनोद कुमार भटट निवासी म०न०-१० गोविंदपुरी तहसील व जिला हरिद्वार द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर इस कार्यालय से निर्गत स्थायी निवास प्रमाण पत्र संख्या 8106/संग्रह 2004 दिनांक 08.07.2004 तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।