राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष ने किया जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण,दिए निर्देश


हरिद्वार। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने भगत सिंह चौक, सिंहद्वार का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्रों में बारिश के दौरान होने वाले जल भराव के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने भगत सिंह चौक के निरीक्षण के दौरान भेल क्षेत्र से आने वाले पानी को डायवर्ट करने के लिए भेल,नगर निगम तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने चंद्राचार्य चौक पर जल भराव के कारणों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जब तक दीर्घकालिक समाधान न हो जाए तब तक जल निकासी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल निकासी हेतु पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हरिद्वार के तीन मुख्य चौराहे सिंहद्वार,शंकराचार्य चौक और भगत सिंह चौक में पानी का इतना भराव हो जाता है कि लोगों को बहुत मुश्किल हो जाती है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिन क्षेत्रों से आपदा आती है उन सभी क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को सही करने के लिए आपदा जिला प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत मुख्य स्थलों का निरीक्षण और प्रशिक्षण करना भी है ताकि मुख्य समस्याओं का सब से विचार विमर्श कर रचनात्मक रूप से आगे बढ़े। इन तीनों चौराहे पर जो पानी का भराव के साथ जो पंपिंग सेट है उसकी व्यवस्था सूचारु रूप से करने के लिए कहा गया है। मानसून सत्र से पहले चाक चौबंद व्यवस्था करने में तत्परता से सभी विभाग संयुक्त रूप से कार्यप्रणाली के रूप में लगे हैं,निश्चित रूप से इस बार समाधान अच्छा होगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,जिला महामंत्री आशु चौधरी उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ,विशाल गर्ग,वासु पाराशर,चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय शर्मा,सहायक अभियंता जल निगम भूपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एव जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।