दो गुटो के बीच मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को एमडीटी के जरिए खबर मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर सराय में फायरिंग हुई हो रही है। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल के निर्देश पर फोर्स मौके पर पहुंचा तो लोगों की भगदड़ दिखी। भागते दिखे दो युवकों से पूछताछ करने पर पता चला कि इनके ग्रुप के वंश सैनी का किसी सावन भास्कर नामक व्यक्ति जो जमालपुर थाना कनखल का रहने वाला है से झगड़ा हो गया था।सही मौका देख दोनों ग्रुपों की तरफ से आठ-आठ दस-दस लड़कों ने इकट्ठा होकर एक दूसरे पर जान से करने की नीयत से पहले लाठी डंन्डे और सरिया से मारपीट की और फिर एक दूसरे पर फायरिंग की। युवकों के कब्जे से तमंचा और खोखा कारतूस बरामद होने पर दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 225/2025 धारा 3(5)191 (2)191(3)190 109 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया।अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु अलग से टीमें गठित की गई हैं।घरों व संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में महेश पुत्र मनोज निवासी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष तथा रंजीत पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 23 को गिरफ्तार कर उनके पास से 315 बोर देशी तमंचा- 01खोखा राउंड- 01 बरामद की है। पुलिस टीम में दरोगा प्रताप दत्त शर्मा,हे.का.हिमेश चन्द्र,सिपाही दिनेश कुमार,प्रमोदपुरोहित तथा रवि कुमार शामिल रहे।