एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने जिले में शुरू किया गहन सत्यापन अभियान


हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर जनपद की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक व्यापकस्तर पर सत्यापन अभियान शुरू किया है। एसपी देहात व एसपी सिटी को अभियान की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है।अभियान में जुटे पुलिसकर्मियों को जनपद में बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों की जड़ तक कुंडली खंगलाने के निर्देश दिए गए हैं।अभियान के तहत एसएसपी ने सभी कोतवाली एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों,होटल,ढाबों में काम करने वाले कर्मचारियों, बाजारों में घूमने वाले संदिग्धों, फड़-फेरी लगाने वालों तथा वाहन चालकों को सत्यापन सुनिश्चित करें।एसएसपी ने कहा कि पुलिस की यह मुहिम न केवल अपराध की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगी,बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करेगी।