घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार


हरिद्वार। बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की नगदी और ज्वैलरी चोरी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 48घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए जेवरात व नकदी बरामद कर ली है। आरोपी ई रिक्शा चलाता है और पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। घटना वाले दिन सराय गांव में सवारी छोड़ने गया था। इसी दौरान शादी समारोह के शोर के बीच बंद घर में घुसकर लाखों की नकदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गया था। 5 मई को सराय निवासी अकरम ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के गेट का ताला तोड़कर अलमारी में रखे पत्नी के सोने चांदी के जेवरात व 3.50 लाख रूपए चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल से आगे बहादराबाद की तरफ जाने वाले रास्ते से बिलाल पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गहने तथा नगदी बरामद कर ली।पूछताछ में उसने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाने का काम करता है तथा स्मैक/शराब का आदी होने के कारण अक्सर चोरी कर अपना खर्चा पूरा करता है। घटना वाले दिन वह ई-रिक्शा में एक सवारी छोड़ने सराय गया था।जहां शादी समारोह होने व आसपास किसी के मौजूद न होने पर मौके का फायदा उठाकर उसने कमरों के ताले तोड़कर नगदी व ज्वेलरी चोरी कर ली।पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक प्रतापदत्त शर्मा, कांस्टेबल रोहित कुमार, मनोज डोभाल शामिल रहे।