एसएमजेएन कालेज में किया स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल का शुभारम्भ
हरिद्वार। शासन के निर्देशानुसार एसएमजेएन कालेज में 2025-26 सत्र में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए नई शिक्षा नीति के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।छात्र समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे।जानकारी देते हुए एमएसजेएन कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए.,बी.कॉम,बीएससी, पीसीएम,सीबीजेड,कम्प्यूटर साईंस) में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रो.बत्रा ने बताया कि प्रवेश से सम्बन्धित समस्त जानकारी कालेज के यू-टयूब चैनल पर भी उपलब्ध करायी जायेगी। जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रवेशार्थी यू-टयूब चैनल के लिंक हेतु बारकोड को अनिवार्य रूप से सब्सक्राईब करें। बारकोड कालेज की वेबसाईट और नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध है। कालेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने समर्थ पोर्टल पर पंजीयन कराने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पंजीयन प्रक्रिया के दो चरण होंगे। प्रथम चरण में सबसे पहले समर्थ पोर्टल के लिंक पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अपने स्वयं के ईमेल एवं मोबाईल नम्बर को पंजीकृत करते हुए प्रोफाइल पूर्ण करें।आवश्यक शुल्क 50रूपये का भुगतान करें। बैंक,यूपीआई पेमेंट स्लिप अपने पास सुरक्षित रखें।शुल्क जमा होने पर ही पंजीकरण होगा। दूसरे चरण में छात्र समर्थ पोर्टल में पुनःलॉगिन करते हुए(1से 30जून 2025 के मध्य) अपना महाविद्यालय (एसएमजेएन पीजी.कॉलेज गोविन्दपुरी,हरिद्वार) एवं प्रोग्राम (बी.ए.,बी.कॉम तथा बी.एससी.) सलेक्ट करें।डा.माहेश्वरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन लगाये गये समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें।