स्मैक समेत गिरफ्तार किया


हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा कोर कालेज के पास फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किए गए आरोपी अभिषेक पुत्र राकेश कुमार निवासी ऋषिकुल के कब्जे से 4.19ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।पुलिस टीम में एसआई खेमेन्द्र गंगवार,कांस्टेबल बलवंत सिंह, मदनपाल, अंकित कुमार शामिल रहे।