बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 8 जोन एवं सेक्टरों में बांटा
हरिद्वार। सोमवार को होने वाले बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 28जोन एवं 21सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व यातायात के इंतजाम किए हैं। स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक/क्राइम जितेन्द्र मेहरा द्वारा समस्त जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों एवं नियुक्त पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स को ऋषिकुल ऑड़िटोरियम में स्नान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विस्तृत से ब्रीफ किया गया। महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए श्री मेहरा एवं एसपी सिटी पंकज गैरोला (नोडल अधिकारी) द्वारा सभी जोनल अधिकारी आज सायं तक अपने-अपने जोन सेक्टरों का व्यक्तिगत रुप से भ्रमण करते हुए रह गई कमियां दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करने व उकत कमियों को आज ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। अधीनस्थ कर्मियों को मेले के दौरान क्या करना है,क्या नहीं के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। अवगत कराया गया की चारधाम यात्रा भी प्रचलित है जिससे स्नान के दौरान भीड़ बढ़ सकती है,हमें अपनी पूरी तैयारी करके रहनी है,जिससे कि हम आवश्यकता पड़ने पर अपने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकें। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूर्ण करें सभी के सहयोग से मेला को सकुशल संपन्न करना हमारी प्राथमिकता है समस्त जोनल/सेक्टर अधिकारी स्नान समाप्ति तक अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए स्नान के सम्बन्ध में अपडेट मेला कन्ट्रोल को नोट कराते रहेंगे। किसी भी प्रकार से कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए। जो निर्धारित पार्किंग बनायी गयी है,उसी पर वाहनों को पार्क कराया जाये। 5सीओ,9इंस्पेकक्र व थानाध्यक्ष,26एसआई, एएसआई,10महिला सब इंस्पेक्टर ,195 हेडकांस्टेबल ,कांस्टेबल,51महिला कांस्टेबल,पीएसी तैराक दल की 1पलाटून,बीडीएस की 2 टीम,घुडसवार पुलिस की 2 टीम,जल पुलिस के 16 कर्मचारी ,अभिसूचना 12 कर्मचारी,फायर सर्विस की 3यूनिट मेला क्षेत्र में सुरक्षा व यातायात की जिम्मेदारी संभालेंगी।