तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का निस्तारण बिना विलम्ब के जल्दी करना सुनिश्चित करें
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लक्सर में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 96समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई,जिसमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित कराने के लिए आदेशित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतःराजस्व विभाग,चकबन्दी,पुलिस,नगरपालिका,विकास,अतिक्रमण,जल भराव,प्रदूषण, फसल बीमा सम्बंधी,कब्जा तथा नालों की सफाई आदि से सम्बन्धित थीं।तहसील दिवस में एडवोकेट राकेश सैनी ने टूटी पानी की टंकी की मरम्मत करने के शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारी को टंकी की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।नन्हेवाली निवासी अमन कुमार,मनमोहन,डूगलपुर निवासी ईलम सिंह,भेलनी निवासी वीर सिंह,लालचंद ने कहा कि चकबंदी सम्बंधी शिकायत की,डोसनी निवासी फूलन देवी द्वारा चकरोड सम्बंधी शिकायत पर जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी को निरीक्षण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों की पेंडिंग शिकायतो का संज्ञान लेते हए बताया कि सभी पेंडिग शिकायतेंा को एक सप्ताह में निस्तारण करने के आदेश दिए तथा न्यायलय सम्बधित शिकायतो के लिए दोनो प़क्षेां को बुलाकर समझौता कराने के निर्देश दिए,जिससे न्यायलय में लम्बित वादों में अनवाश्यक खर्चा एवं समय का बचाव किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों की स्थिति और संख्या है उसके हिसाब से तहसील लक्सर अन्य मामलों में पीछे है,उन्होंने सभी अधिकारियों को मुसतैदी से कार्य करने के निर्देश दिए,कार्य नहीं करने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करें,जिससे विकास कार्याे में तेजी आए।तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों से कहा कि जो भी अनुरोधकर्ता यहां अपनी शिकायत लेकर आते हैं,उनकी शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं,उनका निस्तारण बिना विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें।तहसील दिवस के पश्चात जिलाधिकरी ने तहसील भवन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल,एसपी देहात शेखर सुयाल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के गुप्ता,जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश,जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी ,युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रातीय रक्षक दल प्रमोद चंद पाण्डे,डीएसओ तेजबल सिंह ,तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान आदि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।