निर्वाचन मे ंदिव्यांगजनों का शत प्रतिशत मतदान कराए जाने को लेकर डीएम ने की बैठक
हरिद्वार। किसी भी निर्वाचन मे ंदिव्यांगजनों का शत प्रतिशत मतदान कराए जाने तथा सभी दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी कमेंन्द्र सिंह के अध्यक्षता मे ंजिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों एवं एनजीओ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई,जिसमें उपस्थित एनजीओ के पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए गए।बैठक मे ंजिलाधिकारी कमेंन्द्र सिंह ने उपस्थित एनजीओ के पदाधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में किसी भी चुनाव में दिव्यांगजनों के सुगमता से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधा एवं व्यवस्थाओं के लिए सुझाव लिए जा रहे है,जिससे की प्राप्त सुझावों के अुनसार होने वाले निर्वाचनों में उन सुझावों को शामिल कर दिव्यांगजन अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। बैठक मे ंहैप्पी फैमिली एनजीओ के अध्यक्ष डॉ.राजीव कुमार ने अपना सुझाव दिया है कि दिव्यांगो को पोलिंगबूथों तक पहुंचने के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था उपलब्ध हो तथा सभी दिव्यांगो की पहचान कर ली जाए तथा सभी दिव्यांगो के नाम मतदाता सूची में अंकित हो इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव से पूर्व कार्यशाला के आयोजन किया जाए। देवभूमिबाधिर एसोसिएशन प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने सुझाव दिया कि दिव्यांगजनों को पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए उनके साथ एक सहयोगी की व्यवस्था हो साथ ही मूक-बधिरों के लिए साइन लैंग्वेज की भी सुविधा उपलब्ध हो।प्रेरणा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.दीपेश प्रसाद ने अपने सुझाव दिया कि दिव्यांगजनों को अपना मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन प्रकिया से पूर्व मतदान प्रकिया के संबंध में वीडियो के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण को निर्देश दिए है कि बैठक में एनजीओ के माध्यम से जो भी सुझाव दिए गए है उनका ड्राफ्ट तैयार कर आवश्यक करवाई हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरजीतकौर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह,जिलाशिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,जिलाध्यक्ष देवभूमि बाधिर एसोसिएशन संदीप अरोड़ा ,संस्थापक कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट वैशाली शर्मा,डॉ.नरेश चौधरी,सहायक निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली,जनहित दिव्यांग सेवा समिति सलीम मलिक आदि मौजूद रहे।