आईओसी ने जनपद में शुरू किया ई-केवाईसी अभियान


हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोशन लि.ने जनपद में ई-केवाईसी अभियान शुरू किया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय अधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में ई-केवाईसी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि सुरक्षा के साथ संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उपभोक्ताओं को मिलता रहे। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अभियान में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि अपने करीबी वितरक के पास जाकर अपनी ई-केवाईसी कराएं। जिससे सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके। मयंक अग्रवाल ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में बेसिक सेफ्टी चैक अभियान के तहत हरिद्वार जनपद में करीब 1 लाख 72 हजर उपभोक्ताओं की सुरक्षा जांच की गयी। इस दोरान देहरादून डिविजनल हेड स्वर्ण सिंह एवं उत्तराखंड के सभी क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे।